नई दिल्ली | जसविंदर सिंह | मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत के प्री-वेडिंग सेरेमनी फंक्शन में बॉलीवुड के सितारे खूब धूम मचा रहे हैं। इसी बीच शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान स्टेज पर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे हैं। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान समेत बॉलीवुड का लगभग हर एक सितारा जामनगर में है और अंबानी परिवार का ये फंक्शन अटेंड कर रहा है।
उन्होंने स्टेज पर आते हुए सबसे पहले जय श्रीराम का नारा लगाया और ये सुनते ही सब खुशी से हूटिंग करने लगे। किंग खान के वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान ने बेटी सुहाना और आमिर खान-सलमान खान के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया। शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के गाने ‘झूमे जो पठान पर डांस भी किया।
शाहरुख खान के वीडियो पर उनके फैंस तारीफ के पुल बांध रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो तंज कस रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि मैं फिल्मफेयर देख रहा हूं।” अन्य यूजर ने लिखा,”फिल्मफेयर इस बार मार्च में ही आ गया।”