हिगनघाट । एड अब्दुल अमानी कुरैशी। जश्न-ए ख्वाजा गरीब नवाज लंगर कमेटी की ओर से जामा मस्जिद चौक मे लंगर भोजन खिलाया गया।
मौलाना मोहम्मद बख्श कादरी साहब की मौजूदगी फातेहा ख्वानी हूं, पुरे परीसर को खुश्बू से मोअत्तर किया गया, बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोगों ने इसमें शिरकत की।
नदीम मामु, शब्बीर सोलंकी, मोहम्मद शहजाद, जमीर अत्तारी, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद दानिश, अल्ताफ भाई,आमीन मलनस,अयान बख्श,रजा बख्श, ने कार्यक्रम हेतू सहयोग दिया।