December 01, 2023

Join With Us


नवीन थाना चौकी पाटनखास में रोज नामचा लेखन के साथ विधिवत हुआ शुभारम्भ

चौकी पाटनखास अंतर्गत थाना अं चौकी के 29 व थाना चिल्हाटी के 04 कुल 33 गाँव होंगें



पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में रोजनामचा लेख कर चौकी के रोजनामचा लेख का किये शुभारंभ


मोहला, मानपुर अ चौकी । केजन साहू। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (भापुसे) के द्वारा चौकी-पाटनखास का विधिवत रोजनामचा लेख शुभारंभ किया गया, चौकी पाटनखास नवीन भवन का स्थानीय गणमान्य नागरिक महिला पुरुष व बच्चों के साथ पारम्परिक हवन पूजा किया जाकर चौकी पाटनखास के रोजनामचा में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (भापुसे) द्वारा चौकी प्रारम्भ की औपचारिक रिपोर्ट दर्ज किया गया एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गणेश यादव से रोजनामचा लेखन करा कर चौकी का कार्य प्रारंभ कराया गया ।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ऑपरेशन) श्री प्रशान्त कतलम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अं चौकी श्री अर्जुन कुर्रे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मॉनपुर श्री मयंक तिवारी,रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप, आई टी बीपी कम्पनी कमांडर निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक राजीव तिवारी, थाना प्रभारी अं चौकी निरीक्षक बृजेश सिन्हा, थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरीक्षक सुशील त्रिपाठी,चौकी प्रभारी पाटनखास उप निरीक्षक गणेश यादव, प्रभारी जिला विशेष शाखा सउनि शंकर बर्वे, प्रभारी रीडर शाखा सउनि सुरेश बनाफर , सउनि मोह. नबी खान एवं थाना स्टाफ तथा ग्रामीण सम्मलित हुए । 


चौकी पाटनखास के अंतर्गत कुल 33 गांव अधिसूचित है जिसमे थाना अं चौकी के 29 गाँव तोयागोंदी, परेमेटा, भगवानटोला, देववासडी, नाटीपार, पाटनखास, साल्हे, ऐहोडा, टेमली, करमरी, गोटाटोला, मरकाटोला, धनेगाँव, देहले, पण्डरवानी, भुरकुरी, खुनेरा वासडी, पाटनवासडी, अढ़ाईकट्टा, कुरुभट्ठी, बंजारी, छुरियाडोंगरी, बिलाडबरी, हिडकोटोला, मण्डावीटोला, मार्री, पथरेल, चावंरगांव एवं थाना चिल्हाटी के 04 गाँव टाटेकसा,केशालडबरी, पांगरी, खैरी चौकी पाटनखास अंतर्गत आयेगा, इन ग्रामो के ग्रामवासियों को शिकायत /रिपोर्ट करने थाना चिल्हाटी/ अं चौकी नही जाना होगा। 





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

+91 73540 77535

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE