June 02, 2023

Join With Us


स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पर संदेह : AAP ने पालकों और नगर निगम आयुक्त से किया सम्पर्क




दुर्ग । न्यूज डेस्क । जनता की आवाज़ बन रही आम आदमी पार्टी से 1 जून 2023 को पालकों के समूह ने सम्पर्क कर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रिसाली में हुए कक्षा 1 में प्रवेश प्रक्रिया पर संदेह प्रकट कर शिकायत की । 2 जून 23 को प्रतिनिधि मंडल जिसमे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवम पालकों के समूह के साथ संयुक्त रूप से स्कूल में और आयुक्त नगर निगम रिसाली से सम्पर्क किया गया । 


चूंकि प्राचार्य उपस्थित नही थे इसलिए प्रवेश को समन्वय कर रही शिक्षकों ने प्रतिनिधि मंडल से प्राचार्य कक्ष में मुलाकात की ।वर्त्तमान में संपन्न हुई प्रवेश में पालको को संदेह है कि प्रवेश में कुछ अमुख आवेदनों को लाटरी निकलने के पूर्व ही प्रवेश का आश्वाशन दे दिया गया था जिससे प्रवेश प्रक्रिया संदेह के दायरे में आ रही है I प्रतिनिधि मंडल ने आपत्ति दर्ज करवाई कि पर्ची निकाल कर प्रवेश हेतु नाम का चयन किया जा रहा है जिसमे पर्ची बनाने हेतु स्कूल के ही कुछ कर्मचारी को चयन किया गया है , जिसमे समिति के किसी अन्य सदस्यो को शामिल नही किया संदेह के दायरे में आजाता है तथा पर्ची निकालने के पूर्व बनाई गई पर्चियों में पारदर्शिता नही अपनाया गया , चयन प्रतीक्षा सूची में 10 विद्यार्थियों के नाम भी सार्वजनिक नही किये गए ,इसलिए प्रवेश प्रक्रिया की जांच और प्रवेश प्रतीक्षा सूची के लिए भी पारदर्शिता के साथ पुनः पर्ची निकाल कर सूची चस्पा किये जाने की मांग की ।


आम आदमी पार्टी ने विद्यालय में शिक्षकों ,कर्मचारियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनश्चित करने कहा है , साथ ही प्रवेश संख्या अनुसार कक्षाओं की उपलब्धता, खेल का मैदान, पेय जल,साफ सफाई ,पुस्तक कॉपी,स्कूल ड्रेस एवम अन्य आवश्यक तैयारी शिक्षा की गुणवंता के लिए सत्र प्रारम्भ होने के पूर्व सुनश्चित करने कहा , शिक्षकों और कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नही दिए जाने की शिकायतों के निराकरण के विषय पर भी बात रखी । आयुक्त ने सभी बिंदुओं को ध्यान से सुन कर निराकरण हेतु आश्वाशन दिया ।


आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव (RTI प्रकोष्ठ ) देविंदर सिंह भाटिया, दुर्ग जिला सचिव संजीत विश्वकर्मा, पूर्व विधायक प्रत्याशी अजय रामटेके,ब्लॉक अध्यक्ष बबलू कुर्रे, अन्य ब्लॉक अध्यक्ष ,वार्ड प्रभारी,सक्रिय कार्यकर्ता असलम खान, अशोक सोनी, भारती साहू, शशि भूषण, मोहसिन अहमद, संतोष नाग एवम अन्य उपस्थित थे । 


संजीत विश्वकर्मा ,जिला सचिव , आम आदमी पार्टी , जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़)





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

+91 73540 77535

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE