रामपुर उपचुनाव में सपा उम्मीदवार रहे आसिम राजा की याचिका पर आकाश सक्सेना को नोटिस जारी हुआ है। आकाश सक्सेना को अगस्त महीने के पहले हफ्ते तक अपना जवाब दाखिल करना होगा।
लखनऊ । न्यूज डेस्क । उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना को जीत मिली थी। अब बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। सपा नेता और पार्टी के उम्मीदवार रहे आसिम राजा की याचिका पर आकाश सक्सेना को नोटिस जारी हुआ है। आकाश सक्सेना को अगस्त महीने के पहले हफ्ते तक अपना जवाब दाखिल करना होगा।
आसिम राजा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर बीजेपी के आकाश सक्सेना पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया था। उन्होंने एक वर्ग विशेष के वोटरों को वोट डालने से रोकने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जाने का भी गंभीर आरोप लगाया था। आसिम राजा की याचिका में कहा गया था कि रामपुर सीट पर हुए आकाश सक्सेना के निर्वाचन को रद्द किया जाए और वहां नए सिरे से चुनाव कराया जाए।
New Delhi
contact@vcannews.com