May 10, 2023


Sara Ali Khan ने भारी बर्फबारी के बीच किए बाबा केदारनाथ के दर्शन




बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची थीं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ शेयर की हैं।


मुंबई। न्यूज डेस्क । सारा अली खान ने अपने केदारनाथ ट्रिप की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें एक्ट्रेस बाबा के धाम के आगे, तो कभी बर्फीली वादियों में कैमरे के सामने पोज देती नजर आई हैं।


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है। सारा ने लिखा, ''पहली बार जब मैं यहां आई थी तो मैंने कभी कैमरे का सामना नहीं किया था..”


एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, आज मैं कैमरे के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती..धन्यवाद केदारनाथ बाबा आज मैं जो हूं, मुझे वो बनाने के लिए..."


वहीं एक फोटो में सारा जमीन पर बैठकर चाय की चुस्कियां भी लेती हुई दिखाई दी हैं।


बता दें कि सारा ने अपना करियर फिल्म ‘केदारनाथ’ से शुरू किया था। जिसकी शूटिंग के लिए एक्ट्रेस 2 महीने तक केदारनाथ धाम में रही थीं।


बात करें सारा के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी।


इसके अलावा सारा विक्की कौशल के साथ 'लुका छुपी 2’ और फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में भी दिखाई देंगी।





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch

New Delhi

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE