May 05, 2023


थाने से 500 मीटर दूरी पर युवक की गोली मारकर हत्या : दम तोड़ने से पहले बताए हमलावरों के नाम, जांच शुरू


एमपी के उज्जैन में एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जो गोली लगने के बाद भागते हुए आम लोगों के बीच पहुंचता है। लोग उसे चारों तरफ से घेर लेते हैं और उसका वीडियो बनाने लगते हैं।

उज्जैन । न्यूज डेस्क । माधव नगर इलाके में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने घायल का वीडियो बनाया, जिसमें मरने से पहले युवक ने हमलावरों के नाम बताएं। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि फ्रीगंज इलाके के मुंगी चौराहा क्षेत्र में युवक को गोली मारने की खबर मिली थी, जिसके बाद वह खुद मौके पर पहुंचे और अधीनस्थ अधिकारियों को हमलावरों को पकड़ने के निर्देश जारी किए।

उन्होंने बताया कि मृतक का नाम राजू द्रोणावत है आरोप मृतक के खिलाफ भी कुछ अपराधिक मामले दर्ज हैं। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा के मुताबिक इस घटना के बाद हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

घटना को लेकर पुलिस के हाथ सुराग लगे हैं। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी वीडियो भी खंगाले जा रहे हैं। बताया जाता है कि हमलावरों की संख्या दो या तीन हो सकती है. पुलिस के मुताबिक राजू मुंगी चौराहे के नजदीक चाय की दुकान पर खड़ा था। इस दौरान बदमाश आए और सीधे सीने में गोली मारकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां राजू की मौत हो गई पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि राजू के खिलाफ अपहरण सहित कुछ अपराधिक मामले दर्ज थे, जिसके चलते वह जेल की हवा भी खा चुका है।

थाने से आधे किलोमीटर की दूरी पर हुई वारदात
इस घटना को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें घायल राजू किसी का नाम ले रहा है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है बताया जाता है कि जिस संदिग्ध का नाम राजू ने मरने से पहले लिया था, वह फरार है। उसके पकड़े जाने के बाद हमलावरों के नाम सामने आ जाएंगे। बदमाशों ने पुलिस कंट्रोल रूम, एसपी ऑफिस, महिला थाना और माधव नगर थाना से आधा किलोमीटर से भी कम दूरी पर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने पूरे मामले को चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch

New Delhi

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE