April 21, 2023


1.65 करोड़ का सोना छोड़ उज्बेकिस्तानी नागरिक फरार : कस्टम ने चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार


उज्बेकिस्तानी नागरिक आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के डर से ट्रॉली बैग को छोड़कर मौके से फरार हो गया था।

नई दिल्ली। आकांक्षा त्रिपाठी। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी के मामले में एक उज्बेकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी हवाई यात्री 13 अप्रैल को एक ट्रॉली बैग में सोने की तस्करी कर दिल्ली पहुंचा था, लेकिन एयरपोर्ट पर कड़ी जांच को देखते हुए ट्रॉली बैग को छोड़कर वह फरार हो गया था। उसके ट्रॉली बैग से कस्टम की टीम ने 3 किलो 208 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए थे, जिसकी कीमत 1 करोड़ 68 लाख 24 हजार रुपये बताई जा रही है।

कस्टम अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल को विदेश से आने वाले यात्रियों के लगेज की स्क्रीनिंग के दौरान कस्टम की टीम को एक्स-रे मशीन के पास एक लावारिस ट्रॉली बैग मिला। इसकी जांच और तलाशी के दौरान सोने के 15 चेन और अन्य आभूषण बरामद किए हुए। सीसीटीवी फुटेज की जांच में उज्बेकिस्तानी नागरिक द्वारा ट्रॉली लाए जाने का पता चला। दरअसल, पकड़े जाने के डर के कारण ट्रॉली बैग को एयरपोर्ट पर छोड़ कर उज्बेकिस्तानी नागरिक मौके से फरार हो गया था।

दुबई भागने की फिराक के था

इस बात का पता चलने के बाद कस्टम की टीम ने उसके बारे में सभी जानकरियों को हासिल किया और उसे ट्रैक करने में लग गई। इसी दौरान कस्टम को उसके चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने का पता चला। जहां से वो दुबई जाने वाली फ्लाइट लेने वाला था। जिस पर तुरंत ही दिल्ली कस्टम की टीम चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची और उसे दबोच लिया। कस्टम ने उसके खिलाफ कस्टम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जाँच में जुट गई है।





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch

New Delhi

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE