साउथ के मेगास्टार रवि तेजा अब अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण धवन नजर आ सकते हैं। फिलहाल अभी फिल्म को लेकर धीरे-धीरे डीटेल्स सामने आ रहे हैं।
मुंबई । न्यूज डेस्क । साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस करने वाले एक्टर रवि तेजा ने अब बॉलीवुड की तरफ अपना रुख किया है और वे इसे लेकर काफी सीरियस नजर आ रहे हैं। एक्टर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा काफी समय से चल रही थी और अब ऐसा लग रहा है कि एक्टर जल्द ही हिंदी पट्टी की ऑडियंस के बीच अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे ।
सिनेमा जगत में मौजूदा समय में कई तरह के परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ बॉलीवुड के सितारे साउथ फिल्मों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ साउथ के सितारे भी हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। इसमें साउथ सुपरस्टार रवि तेजा का नाम भी शामिल है। रवि अपने खास अंदाज की वजह से जाने जाते हैं और लोग उन्हें साउथ की डब्ड फिल्मों में एक्टिंग करते हुए देख चुके हैं।
रवि तेजा फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से हैं। अब जब वे अपना बॉलीवुड डेब्यू करने की तैयारी में हैं तो एक्टर को हर तरफ से सपोर्ट भी मिल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो रवि तेजा की इस फिल्म में वरुण धवन भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म मानाड्डु का रीमेक है। इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी दोनों भाषा में रिलीज किया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किए जाने की तैयारी है। रवि तेजा अपने बॉलीवुड डेब्यू में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। ऐसे में राइजिंग सुपरस्टार वरुण धवन के साथ कोलाबोरेट कर के वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। जब ये फिल्म तमिल में रिलीज हुई थी तो भी इसने जबरदस्त कमाई की थी। अब देखने वाली बात होगी कि रवि तेजा का ये ग्रांड बॉलीवुड डेब्यू कितना सक्सेसफुल होता है।
कर सकती है जबरदस्त कमाई
इस फिल्म को मन्नाडु के कंपेयर में बड़े पैमाने पर शूट करने की तैयारी की जा रही है। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो आने वाले वक्त में इस दो भाषा में रिलीज होने जा रही फिल्म कमाई के मामले में भी अच्छे खासे रिकॉर्ड बना सकती है। फिलहाल एक्टर की फिल्म रावणसुरा रिलीज हुई है जिसे लोगों के अच्छे व्यूज मिल रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहता है।
New Delhi
contact@vcannews.com