March 30, 2023


भिलाई इस्पात संयंत्र और आईओसीएल के बीच समझौता ज्ञापन : सल्फर प्रदाय पर बनी बात


भिलाई। नईमुद्दीन खान । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सामग्री प्रबंधन विभाग एवं इंडियन आॅयल कारपोरेशन के मध्य सल्फ्यूरिक एसिड संयंत्र के लिए सल्फर प्रदाय हेतु दिनांक 29 मार्च 2023 को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। पूर्व में सल्फर को एम एम टी सी के माध्यम से आयात किया जाता था जो कि विशाखापट्टनम बंदरगाह से भिलाई रेल के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र लाया जाता था। भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत एवं मेक इन इंडिया पॉलिसी के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र ने सार्वजनिक उपक्रम की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन से आगामी दो वर्ष के लिए, जिसे एक और वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है, 20000 टन सल्फर क्रय करने हेतु करार किया गया, जिससे न केवल विदेशी मुद्रा की बचत होगी बल्कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने यह एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगा।

वर्तमान में सल्फर इंडियन आयल कारपोरेशन कि पानीपत एवं मथुरा रिफाइनरी से ट्रक परिवहन से भिलाई इस्पात संयंत्र तक लाया जाता है। हर माह भिलाई इस्पात संयंत्र के डीसीडीए एसिड संयंत्र में लगभग 800 टन सल्फर की खपत होती है।

एमओयू के दस्तावेज पर भिलाई इस्पात संयंत्र की तरफ से मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री तपन कुमार एवं इंडियन आयल कारपोरेशन की तरफ से डिविजनल हेड (रायपुर) श्री एस पी कछवाह ने हस्ताक्षर किये।

उक्त एमओयू को मूर्त रूप देने में मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री तपन कुमार, महाप्रबंधक प्रभारी (क्रय-रिफ.एवं रॉ मटेरियल) श्री उमेश कानगो, महाप्रबंधक (कोक ओवन) श्री सुशांत हलदार, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री राजेश कुमार शर्मा की मुख्य भूमिका रही।

इस दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से महाप्रबंधक (क्रय रिफ.) श्री राहुल अरोरा, उप महाप्रबंधक (क्रय-रॉ मटेरिअल) श्री संजय सिंह एवं इंडियन आयल कारपोरेशन कि तरफ से प्रबंधक श्री शशांक शर्मा एवं सहायक प्रबंधक श्री निशांत अरोरा भी उपस्थित थे।





+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch

New Delhi

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE