बेटी की मौत के बाद आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह पर टॉर्चर करने, धमकी देने और बकाया पैसे ना देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
लखनऊ । न्यूज डेस्क । भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह के सुसाइड मामले में उनकी मां मधु दुबे ने बीते दिन सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ वाराणसी के सारनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने दोनों पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्जाम लगाया। वहीं अब उन्होंने कई और बड़े आरोप लगाए हैं।
वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अपराध एवं मुख्यालय की तरफ से बताया गया है कि आकांक्षा की मां ने जो लिखित शिकायत दी है, उसमें आत्महत्या का जिक्र है। समर और संजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। वहीं अब मधु दुबे ने समर सिंह और उनके भाई पर कई और बड़े आरोप लगाए हैं।
3 सालों से कर रहा था टॉर्चर
मीडिया से बातचीत करते हुए आकांक्षा की मां ने कहा कि समर सिंह उनकी बेटी को तीन सालों से टॉर्चर कर रहा था। उन्होंने धमकी देने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी कहा, “21 तारीख को समर सिंह ने मेरी लड़की को धमकी दी कि ‘तुझे गायब करा दूंगा, तुझे जान से मरवा दूंगा, तुम मुझे जानती नहीं हो’ 22 तारीख को मेरी लड़की बनारस आई और मार डाला उन लोगों ने।”
2 से 3 करोड़ ना देने का आरोप
आकांक्षा की मां ने समर सिंह के ऊपर अपनी बेटी के पैसे बकाया होने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी तीन सालों से समर सिंह के साथ काम कर रही थी। साथ में कई एल्बम किए थे। उसके ऊपर काफी पैसे बकाया है। एक एल्बम के 70 हजार रुपये मिलते थे। वहीं समर के ऊपर अभी लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये बाकी हैं। बता दें, आकांक्षा के निधन की खबर रविवार को सामने आई थी, जिसने सभी को परेशान कर दिया। बहरहाल, देखना होगा आगे ये मामला क्या मोड़ लेता है।
New Delhi
contact@vcannews.com