March 13, 2023


ऑस्कर में डबल धमाल : RRR समेत इस फिल्म ने जीता अवार्ड, उप राष्ट्रपति और आलिया भट्ट ने दी बधाई


मुंबई । न्यूज डेस्क। ऑस्कर्स में भारत ने आखिरकार झंडा गाड़ ही दिया। भारत ने साल 2023 में दो ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया। एस एस राजामौली की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजनल फिल्म के लिए ऑस्कर मिला। वहीं द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी ऑस्कर से नवाजा गया। दोनों विनर्स को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं।

ऑस्कर अवॉर्ड 2023 भारत के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। देशवासियों के लिए आज का दिन डबल धमाल से कम नहीं है। भारत की तरफ से इस बार ऑस्कर्स के लिए तीन फिल्मों ने अपनी दावेदारी पेश की थी जिसमें से दो ने बाजी मार ली है ।

https://twitter.com/RanaDaggubati/status/1635115147684610048?s=19

एस एस राजामौली की फिल्म RRR के गाने नाटु नाटु को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है जबकी बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में द एलिफेंट व्हिस्परर्स को अवॉर्ड मिला है। इस मौके पर देशभर में खुशी का माहौल है और सेलेब्स के भी बधाइयों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

https://twitter.com/MVenkaiahNaidu/status/1635114922635046912?s=19

साउथ फिल्म के बड़े एक्टर और बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती ने अवॉर्ड सेरेमी से वीडियो शेयर किया है और फिल्म को अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी है। इसके अलावा देश के पूर्व उपराष्ट्रपति और दिग्गज नेता एम वेंकैया नायडू ने भी टीम को बधाी दी। उन्होंने फिल्म के गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- कंपोजर कीरावनी, लिरिस्ट चंद्रबोस, डायरेक्टर राजामौली और #RRR की टीम को ऑस्कर्स जीतने की और इतिहास रचने की ढेर सारी बधाई।

https://twitter.com/RRRMovie/status/1635114639775399937?s=19

इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी ऑस्कर जीतने वाली दोनों फिल्मों को बधाई दी और इंस्टाग्राम स्टोरी पर विजुअल्स शेयर किए। बता दें कि आलिया भी इस फिल्म का हिस्सा थीं और उन्होंने इसमें केमियो रोल प्ले किया था। इसके अलावा अजय देवगन भी फिल्म में अहम रोल में नजर आए थे।




Related Post


+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch

New Delhi

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE