नई दिल्ली । जसविंदर सिंह । दिल्ली के बुद्धविहार स्तिथ अस्पताल में लगी आग, शार्ट सर्किट बना आग का कारण, अस्पताल में मौजूद मरीजों की बढ़ी परेशानी,ICU में भर्ती मरीज की दम घुटने से मौत ।
राजधानी दिल्ली में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है, आग का एक और मामला आज दिल्ली के बुध विहार से आया है ।जहाँ अहले सुबह ब्रह्म शक्ति अस्पताल में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी थी । आग लगने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। आग तीसरी मंजिल पर शार्ट सर्किट के कारण लगी थी।
वहीं अस्पताल में मौजूद सभी मरीजों को मौके से सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया था, वहीं तीसरी मंजिल के एक आईसीयू को छोड़कर सभी मरीज सुरक्षित थे, जिन्हें शिफ्ट नहीं किया जा सकता था। आग के कारण ICU में भर्ती मरीज की दम घुटने से मौत हो गयी, मरीज किडनी की बीमारी से ग्रस्त था, मृतक की पहचान 64 वर्षीय रामसेवक के रूप में हुई है जो मूल रूप से प्रेम नगर दिल्ली के लक्ष्मी विहार का निवासी था।