January 30, 2022

Join With Us


बाइक से घर लौट रहे चार दोस्तों को कार ने रौंदा : सड़क पर चिपक गई लाशें



जयपुर | न्यूज़ डेस्क | जयपुर ग्रामीण में स्थित रेनवाल क्षेत्र में बीती रात मेगा हाइवे पर मौत का ताडंव मच गया। हाइवे पर एक बेकाबू कार ने बाइक पर सामने से आ रहे चार लोगों को रौंद दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद कार चालक कार को बीच सड़क छोड़कर फरार हो गया। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

रेनवाल पुलिस ने बताया कि जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाइवे रेनवाल मांजी टोल प्लाजा के नजदीक कार ने सामने से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया । बाइक सवार रेनवाल मांजी निवासी चार युवक हरसूलिया की ओर जा रहे थे। बाइक पर रेनवाल मांजी निवासी सूरज, परमवीर, अरविंद और इरफान थे। हादसे में सूरज और अरविंद ने दम तोड दिया। दोनो अन्य की हालत गंभीर है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मेगा हाइवे राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते सड़क मार्ग डिवाइडर के अभाव में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस बारे में अफसरों को भी अवगत कराया गया है लेकिन वे कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

राजधानी जयपुर में इस महीने सड़क हादसों में सत्तर से भी ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। साथ ही करीब एक सौ पचास से भी ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। हर साल हादसों की संख्या बढ़ रही है। किसी न किसी गलती से मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। हादसे रोकने के लिए एक साथ पांच सरकारी विभाग काम कर रहे हैं लेकिन हादसे कम नहीं हो रहे हैं।




Related Post


+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

+91 73540 77535

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE