January 19, 2022

Join With Us


प्रदेश में पहला मामला : पंचायत मंत्री सिसौदिया तीसरी लहर में दूसरी बार कोरोना संक्रमित



मुंबई | न्यूज़ डेस्क | प्रदेश में इस तरह का पहला मामला सामने आया है जब कोई व्यक्ति को वैक्सीन की दो डोज लग चुकी हो, उसके बाद चार बार कोरोना पॉजीटिव हुआ हो। हम बात कर रहे हैं प्रदेश के पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया की, जो तीसरी लहर में दूसरी बार कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। इस बार उनकी पत्नी शिवा राजे भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। दो बार वैक्सीन लगने के बाद चार बार कोरोना पॉजीटिव होने के मामले में गुना के डॉक्टर हैरान हैं। उनका कहना है कि इस तरह का मामला हमने न कभी सुना है और पढ़ा है। प्रदेश के पूर्व मंत्री व राघौगढ़ के विधायक जयवर्धन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया के नजदीकी बताते हैं कि पहली, दूसरी लहर में भी कोरोना पॉजीटिव हो गए थे। इस तीसरी लहर में मुंबई में इलाज कराने के बाद वापस भोपाल आने पर यानि 13 दिन पहले उनकी कोरोना जांच हुई तो वे पॉजीटिव निकले थे। इसके सात दिन नहीं हो पाए कि वे गुना भ्रमण पर आए थे, यहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली, जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया था। यहां से वे भोपाल गए, सोमवार को बुखार आने पर उन्होंने कोरोना की जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट फिर पॉजीटिव आई है

जयवर्धन भी पॉजीटिव

राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी कोरोना पॉजीटिव आ गए हैं। वे भी कुछ दिन पूर्व ओला पीडि़तों के बीच पहुंचे थे। गुना में इनके अलावा अधिकारियों में बमौरी एसडीओपी युवराज सिंह भी कोरोना संक्रमित हैं। गुना जिले में अभी तक 203 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें स्वस्थ्य होने का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है।
प्रदेश में पहला मामला : पंचायत मंत्री सिसौदिया तीसरी लहर में दूसरी बार कोरोना संक्रमित




Related Post


+36
°
C
+39°
+29°
New Delhi
Wednesday, 10
See 7-Day Forecast

Advertisement







Tranding News

Get In Touch
Avatar

सोनम कौर भाटिया

प्रधान संपादक

+91 73540 77535

contact@vcannews.com

© Vcannews. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE